सेवा में
श्रीमान
नगरपालिका खलीलाबाद
विषय नाली और सड़क की मरम्मत हेतु आवेदन पत्र
महोदय
मैं शुभम त्रिपाठी गौशाला मडाया छेत्र का निवासी हूँ। मैं आपका ध्यान हमारे क्षेत्र की नाली और सड़क की बिगड़ती स्थिति की ओर दिलाना चाहता हूँ।हमारे क्षेत्र की नाली पिछले कई महीनों से अवरुद्ध है। इसके कारण गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे दुर्गंध और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। इसके अतिरिक्त हमारी सड़क में भी बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को काफी परेशानी हो रही है।बारिश के मौसम में स्थिति और भी खराब हो जाती है क्योंकि गड्ढों में पानी भर जाता है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है।अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप हमारी नाली और सड़क की मरम्मत के लिए तत्काल आवश्यक कार्रवाई करें। हम आपके आभारी रहेंगे।
धन्यवाद
भवदीय
शुभम त्रिपाठी
गौशाला मडाया छेत्र
मोबाइल नंबर 9559575256
दिनांक-15 मार्च 2025
|
|
बंजरिया नेदुला मार्ग का एक महीने से अधिक समय से कंस्ट्रक्शन वर्क चलने की वजह से आम जनमानस को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।कृपया कर के कार्य को जल्द करवाया जाए।
|
|
मैं आपके नगर का एक जागरूक नागरिक हूं।
मेरे घर के ठीक पास लोग अनियंत्रित रूप से कूड़ा करकट फेंकते हैं, जिससे वहाँ बदबू फैल रही है और मक्खियाँ इकट्ठी हो रही हैं।
नगर पालिका की सफाई गाड़ी कभी‑कभी आती है पर गीले और सूखे कचरे के पृथक्करण के लिए न तो अलग डस्टबिन हैं और न ही पर्याप्त कूड़ेदान।
परिणामस्वरूप कचरा बिना किसी कंटेनर के खुले में पड़ा रहता है, जो स्वास्थ्य और स्वच्छता के मानकों के लिए हानिकारक है।
आपसे अनुरोध है कि कृपया तत्काल निम्नलिखित कार्यवाही करें
गीले एवं सूखे कचरे के पृथक्करण के लिए द्वि‑धारी (हरी एवं नीली काली डस्टबिन लगवाएँ।
पर्याप्त संख्या में कूड़ेदान स्थापित करें।
सफाई गाड़ी द्वारा नियमित रूप से कचरा उठाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
साथ ही नागरिकों को कचरा पृथक्करण एवं डस्टबिन प्रयोग के प्रति जागरूक करने हेतु जनप्रतिबद्धता कार्यक्रम या सूचना अभियान चलाएँ।
आशा है कि आप शीघ्र ही इन अभावों को दूर कर हमारे क्षेत्र को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखने हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
|
|
मान्यवर हम बंजरिया पूर्वी के निवासी हैं पिछले 20 दिनों से संजीवनी पैथोलॉजी के पास नाली पर कार्य संपन्न हो जाने के बाद भी अभी तक रैंप नहीं बनाया गया है जिससे हमारी गाड़ी की मूवमेंट रुकी हुई है अतः आपसे निवेदन है कि शीघ्र किसी ग्रह इस पर संज्ञान लें धन्यवाद
|
|
महोदय मैने ऑनलाइन अपना आवास आवेदन किया हु जो को 28-12-2024 इस दिनांक को मैने अपना आवेदन सब्मिट किया हु मगर पता नही अभी क्यू मेरा आवेदन अप्रूव नहीं हुआ है अभी पेंडिंग लिख के आ रहा है आप से निवेदन है कि मेरा आवेदन अप्रूव कर दें बड़ी कृपा होगी
|
|